आज दिनांक 28/12/2017 दिन बृहस्पतिवार को मेवालाल बगिया तिराहे पर समाजवादी पार्टी के उज्जवल रमण सिंह यूथ ब्रिगेड़ के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के एनएचम घोटाले के विरोध मे अपनी अपनी मार्कशीट की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर यूथ के अध्यक्ष शिव यादव ने कहां कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार घोटालो की सरकार है,एनएचम की 5000 भर्तियो मे 63 व 70 अंक पाने वाले छात्रो को फेल कर दिया गया और 3 अंक पाने वालो को पास कर दिया यह घोटालो की सरकार है ,स्वस्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ ने घोटाला किया है उन्हे तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए भाजपा सरकार मे मेहनत कर के पढ़ने वालो को फेल कर उनके हौसलो को तोड़ा जा रहा है जबकि अनपढ़ व आरएसस की साखा मे जाने वालो को नौकरी दी जा रही है अगर बीजेपी सरकार अपने इस तानाशाही व दमनकारी निति मे बदलाव कर युवाओ के साथ न्याय नही किया तो सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जाएगा इस मौके पर तारिक सिद्दकी ,विश्वजीत सिंह यादव ,रोहित यादव,अक्षत पाण्डे,रजत तिवारी ,राकेश यादव ,नदीम,विजय यादव,ज्योति यादव ,अहमद,शाहरुख,सूरज सिंह,अनिकेत,चन्द्रशेन,गुलाम गौस,संजय यादव ,मोनू यादव ,बन्टी सिंह ,नाजिम,आदि मौजूद रहे

Comments